BABA BISHANDAS CHALISA बाबा बिशनदास चालीसा दोहा गुरुवार प्रथम मनाऊँ मैं , बसे शारदा ध्यान लम्बोदर महाराज जी, सदा करें कल्याण ग्राम देवता है यहाँ , बिशनदास महाराज दीन दुखी मोहताज के सदा संवारे काज कन्सावती के तीर पर निमोठ ग्राम कहाय जन्मभूमि महाराज की सुनो सभी चित लाय चौपाई ब्राह्मण कुल में प्रगटे आई , सब घर घर से मिली बधाई विष्णु भक्त पिता हर्षाया , नाम बिशम्भर दयाल धराया भये किशोर गयी लडकाई , घर पर ही कुछ शिक्षा पाई अन्य काम में चित्त न लावै , नित प्रति धेनु चरावन जावैं गौसेवा ही लक्ष्य बनाया , गोधन नित प्रति बढे सवाया काम किए पर समय जो पावै, प्रभु चरण में ध्यान लगावै तन में मन अति कोमल पाई , दीं दुखी की करें सहाई शाम सुबह करे ईश्वर ध्याना , साधू -संत का करे सन्माना संत समागम नित करैं , सेवा करैं बनाय दूर - दूर तक जायकर , भजन सुनें चित्त लाय चौपाई मिल हरि चर्चा उनसे करते साधु संत जो मग में मिलते भगवत भजन बढ्यो अ...
![]() |
BABA BISHANDAS (NAND RAM PUR BASS) |
AARTI BABA BISHANDAS JI (NAND RAM PUR BASS)
आरती बाबा बिशनदास जी
बिशनदास हरे , जय बिशनदास हरे
दास जनों के दुखड़े , हरदम दूर करे || जय ...
गर्भ गृह में आसन , मंदिर विच सोहे
अपने भक्तजनों का , बाबा मन मोहे || जय ...
तेज से मुखड़ा दमके , स्वर्गमयी काया
तेज पुंज बाबा का , मंदिर में छाया || जय ...
![]() |
baba bishandas temple (Nand Ram Pur Bass) |
श्वेत वसन तन , उपर जटा शीश राजे
श्वेत ही अश्व सवारी कर सोटा साजे || जय ..
चैत आसौज महीने , हैं दो अलबेले
छठे महीने अविरल , दो लगते मेले || जय ...
शुक्ल पक्ष पूनम को , भीड़ जुटे भरी
जीवन सफल बनाने , आते नर- नारी || जय ...
श्रद्दा से बाबा का , दर्शन जो पाते
पूरन होय मनोरथ , दर पे जो आते || जय ...
मूढ़ अनाड़ी बुद्धि , निर्धन धन पाये
सन्ततिहीन सुसन्तति , झोली भर जाये || जय ...
सुबह शाम बाबा की , आरती जो गावै
पाप अविद्द्या नाशे , सुख सम्पति पावै || जय ...
मातादीन शरण में , सुन बाबा मेरे
सबको सुखी बना दो , गुण गाऊँ तेरे || जय ...
बिशनदास हरे , जय बिशनदास हरे
दास जनों के दुखड़े , हरदम दूर करे || जय ...
प्रेम से मिलकर सारे बोलो बाबा बिशनदास महाराज की जय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें